बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाने के उद्देश्य से अधिकारियों ने जिले में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं;
ग्रेटर नोएडा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाने के उद्देश्य से अधिकारियों ने जिले में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संयुक्त जिला अस्पताल नोएडा के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में जन्मे बालिकाओं के अभिभावकों को बधाई पत्र दिया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि बिना किसी भेदभाव के अपनी बेटियों का लालन-पालन करें।