गिप्पी ग्रेवाल, बोहेमिया का 'कार नचदी' 13 जून को रिलीज
अभिनेता व गायक गिप्पी ग्रेवाल रैपर बोहेमिया के सहयोग से तैयार अपने हालिया पंजाबी गीत 'कार नचदी' की रिलीज के लिए तैयार हैं.....
By : एजेंसी
Update: 2017-06-04 17:09 GMT
नई दिल्ली। अभिनेता व गायक गिप्पी ग्रेवाल रैपर बोहेमिया के सहयोग से तैयार अपने हालिया पंजाबी गीत 'कार नचदी' की रिलीज के लिए तैयार हैं।
बयान के मुताबिक, इस गीत का अधिकांश हिस्सा लॉस एंजेलिस में फिल्माया गया है। यह पंजाबी गीत ग्रेवाल के टी-सीरीज के साथ हुए करार का हिस्सा है।
यह पांच गीतों में पहला गाना है। गीत के बोल जानी ने लिखे हैं, जबकि बी प्राक ने इसे अपनी धुनों से सजाया है।
यह गाना 13 जून को रिलीज होगा।