कपिल शर्मा के घर नन्ही मेहमान, गिन्नी ने दिया बेटी को जन्म
अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा अब पिता बन गए हैं, और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-10 14:20 GMT
मुंबई। अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा अब पिता बन गए हैं, और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया है। कपिल ने आज ट्विटर पर इस खुशखबरी का ऐलान किया कि अब वह और गिन्नी माता-पिता बन गए हैं।
उन्होंने लिखा, "बेटी का जन्म हुआ है। आपकेआशीर्वाद की जरूरत है। सभी को ढेर सारा प्यार। जय माता दी।"
Blessed to have a baby girl 🤗 need ur blessings 🙏 love u all ❤️ jai mata di 🙏
कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल दिसंबर में जालंधर में पारंपरिक पंजाबी समारोह के तहत हुई थी।