विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायकों को 15 -15 करोड़ के कार्यों की सौगात

मध्‍य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है;

Update: 2022-11-20 18:55 GMT

- गजेन्द्र इंगले

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सरकार ने भाजपा विधायकों से उनके क्षेत्र में सड़क, सामुदायिक भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों के 15-15 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मांगे गए हैं। अन्य विधानसभा क्षेत्र के लिए भी पांच करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव ये विधायक दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय इन सभी प्रस्तावों को एकत्रित करके संबंधित विभागों को मार्च 2023 में प्रस्तुत होने वाले बजट में शामिल करने के लिए भेजेगा। इस प्रस्ताव को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की तैयारी माना जा रहा है।

आपको बता दें कि कई विधानसभा क्षेत्र अभी भी मूलभूत सुविधाओं की कमी से झूझ रहे हैं। हो सकता है कि इन छोटी छोटी समस्याओं की वजह से इन विधायकों का ग्राफ जनता के बीच मे गिरा हो। और अपने विधायकों की छवि सुधारने के लिए बीजेपी का यह प्रस्ताव मास्टर स्ट्रोक हो सकता है। यदि इस प्रस्ताव को बजट में शामिल कर लिया जाता है तो यह कई भाजपा विधायकों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी।

अधिकतर विधायकों की माँग मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क, पुल, पुलिया, सामुदायिक भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों की होती है। विधायक संबंधित विभागों को प्रस्ताव देते हैं लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा सहित अन्य प्राथमिकता होने के कारण इन प्रस्तावों को बजट में पूरी तरह स्थान नहीं मिल पाता है और विधायकों को स्थानीय स्तर पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस प्रस्ताव के बाद इस समस्या से अब इन विधायकों को निजात मिल जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News