पानी से भरे ड्रम में डूबने से तीन बच्चों की मौत

गाजियाबाद ! साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में सोमवार देर शाम रहस्यमय हालत में पानी से भरे ड्रम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई।;

Update: 2017-04-05 00:58 GMT

गाजियाबाद !  साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में सोमवार देर शाम रहस्यमय हालत में पानी से भरे ड्रम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि किसी ने बच्चों की हत्या करके शव को पानी के ड्रम में फेंका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा मौके से मिले ड्रम और उसके पानी को फरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई और एक बच्ची थी। जानकारी के अनुसार, गगन विहार डी ब्लॉक में जियालुद्दीन पत्नी समीना के साथ रहते हैं। सोमवार दोपहर उनके दो बेटे अजान उर्फ रज्जो (4 साल) और नकाईल (2 साल) घर के बाहर पड़ोस में रहने वाले अब्दुल की बेटी सलमा (4 साल) के साथ खेल रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे वे खेलते-खेलते अचानक लापता हो गए। शाम करीब 5 बजे तक बच्चों के घर न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आसपास नहीं मिलने पर उन्होंने तुलसी निकेतन चौकी में शिकायत दी।  शाम करीब 8 बजे पंचशील एन्क्लेव के लोगों ने पुलिस को पानी के ड्रम में डूबने से तीन बच्चों की मौत की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की शिनाख्त गगन विहार से लापता तीनों बच्चों के रूप में की। इस हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी प्रीति जायसवाल, एसएसपी दीपक कुमार, एसपी सिटी और फरेंसिक टीम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि खेलने के दौरान एक बच्चा डूबा होगा। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक दोनों बच्चे डूबे हैं।

 

Tags:    

Similar News