पुलिस की लापरवाही से लगा दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम
गाजियाबाद ! मोदीनगर पुलिस की लापरवाही के कारण दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राहगीरों को रात भर जाम से जूझना पड़ा। रविवार शाम करीब छह बजे से लगा जाम सोमवार सुबह नौ बजे के बाद खुला।;
गाजियाबाद ! मोदीनगर पुलिस की लापरवाही के कारण दिल्ली-मेरठ हाईवे पर राहगीरों को रात भर जाम से जूझना पड़ा। रविवार शाम करीब छह बजे से लगा जाम सोमवार सुबह नौ बजे के बाद खुला। कई एंबुलेंस और वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे लोगों ने सिस्टम को खूब कोसा।
रविवार से ही ट्रैक्टर-ट्रालियों, भैंसा-बुग्गी, ऑटो आदि वाहनों से लोग सीकरी मेले में आने शुरू हो गए थे। देर शाम को भैंसा बुग्गी और ट्रैक्टर ट्रालियों की संख्या में इजाफा होने पर मेरठ से गाजियाबाद की तरफ जा रहे वाहनों की गति पर विराम लग गया।
हालत इतनी विकराल हो गई कि रात एक बजे तक हाईवे पर गाजियाबाद की तरफ 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कुछ वाहन पहले निकलने के चक्कर में विपरीत दिशा में आ गए, जिससे मेरठ जाने वाली साइड में भी करीब सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों के एक-दूसरे के सामने खड़ेे हो जाने से कार और बड़े वाहनों की बात तो दूर, दोपहिया वाहनों का निकास भी बंद हो गया। स्थिति उस समय ज्यादा विकट हो गई, जब मेले में आए श्रद्धालुओं ने अपने वाहन हाईवे किनारे पार्क कर दिए। कई भक्त अपने वाहन बीच सडक़ में पार्क कर दर्शन करने चले गए। लगभग आधा किलोमीटर दूर तक यह स्थिति होने से हाईवे पर 10 फिट जगह ही निकलने के लिए रह गई। इसके बाद पुलिस भी जाम खुलवाने में विफल दिखाई दी। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भारी संख्या में पुलिसबल हाईवे पर लगाया गया। कटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जबकि कई कटों को अस्थाई रूप से बंद किया गया। रातभर मशक्कत करने के बाद हाईवे पर सुबह 9 बजे के बाद स्थिति कुछ नियंत्रण में आ सकी। सीकरी आने वाले भक्त अक्सर अपने वाहनों को हाईवे किनारे खड़ा कर मेले में चले जाते हैं। कमोवेश प्रत्येक वर्ष यह स्थिति बनती है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने इसको लेकर कोई पूर्व योजना तैयार नहीं की थी। राहगीरों का कहना था कि यदि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहले से ही सावधानी बरतते तो शायद हाईवे पर 16 घंटे जाम नहीं लगता।
रूट डायवर्जन से मिली राहत
सोमवार तडक़े करीब तीन बजे गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली साइड में जाम मुरादनगर तक पहुंच गया। इस पर पुलिस ने गंगनहर मार्ग से वाहनों का रूट डायवर्ट कराया। इसके बाद लोग निवाड़ी होकर मेरठ के लिए निकले। गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को निवाड़ी रोड से गंगनहर होकर निकाला गया। इससे लोगों को कुछ राहत मिली।
सीओ और एसएचओ ने संभाला मोर्चा
सीओ देवेंद्र मिश्रा और एसएचओ ध्रुवभूषण दुबे ने हाईवे के किनारे खड़े वाहनों को सख्ती कर एक तरफ कराया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका। सीओ ने यातायात पुलिस को सख्त आदेश दिए कि किसी भी कीमत पर हाईवे के किनारे कोई भी वाहन पार्क नहीं होने दिया जाएगा। सीओ ने हाईवे के विभिन्न कटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया।
आज बिगड़ सकती है स्थिति
अष्टमी और नवमी पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली समेत उप्रेे के कोने-कोने से लाखों भक्त सीकरी में माता के दर्शन करने आते हैं। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे भी भक्त होते हैं, जो परिवार के साथ सीकरी आकर रात्रि विश्राम करते हैं।