घाना: गैस स्टेशन पर विस्फोट, 1 की मौत
घाना की राजधानी अक्रा में प्राकृतिक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में एक की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-08 11:02 GMT
अक्रा। घाना की राजधानी अक्रा में प्राकृतिक गैस स्टेशन पर हुए विस्फोट में एक की मौत हो गई। बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इन विस्फोटों से फैली आग की वजह से स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकलना पड़ा।
इस घटना में एक की मौत हुई है लेकिन ऐसी आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
रिपोर्टों के मुताबिक, इस आग पर बाद में काबू पाया गया।
गौरतलब है कि जून 2015 में पेट्रोल स्टेशन पर लगी आग में 150 लोगों की मौत हो गई थी।