गाजीपुर​​​​​​​: शराबी ने अपने भाई की चाकू से की हत्या

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र में एक शराबी ने अपने भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।;

Update: 2018-01-30 11:53 GMT

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के जमानिया कोतवाली क्षेत्र में एक शराबी ने अपने भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेटावर गांव निवासी अजय तिवारी और उसके छोटे भाई विजय तिवारी के बीच कल रात शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों एक दूसरे से मारपीट करने लगे। परिजन झगड़े को नजरअंदाज करते हुए अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इसी बीच विजय तिवारी ने बड़े भाई अजय की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

सुबह परिजनों ने देखा कि 35 वर्षीय अजय घर के बाहर मृत अवस्था में पड़ा है जबकि उसका छोटा भाई घर छोड़कर फरार हो गया है।

इस मामले में अजय की पत्नी गीता की तहरीर पर विजय को नामजद किया गया है। कोतवाल जमानियां राजाराम ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। दोनों भाई शराब के आदी हैं। वह आये दिन शराब पीकर किसी न किसी बात पर झगड़ा और मारपीट करते थे। घर वालों के लिए उनकी यह हरकत रोजमर्रा की बात हो गई थी।

रात भी दोनों आपस में झगड़ा करने लगे। घर वाले उन्हें छोड़ सोने चले गए।  उनके पिता मैनेजर तिवारी पीएसी के कांस्टेबल थे। रिटायर होने के कुछ दिनों बाद उनका निधन हो गया। उसके कुछ दिन बाद ही दोनों आपस में बंटवारा भी कर लिया। अजय अपनी मां के साथ रहता था।

Tags:    

Similar News