सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं : संबित पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा ने आज कहा कि पार्टी के सभी प्रवक्ता, मीडिया पैनालिस्ट और मीडिया प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्र और प्रदेश की सरकारों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं;

Update: 2018-10-14 00:51 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा ने आज कहा कि पार्टी के सभी प्रवक्ता, मीडिया पैनालिस्ट और मीडिया प्रभारियों की जिम्मेदारी है कि वे केंद्र और प्रदेश की सरकारों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचायें।

 पात्रा ने यह बातें यहां पार्टी के प्रवक्ताओं, मीडिया पैनालिस्ट और संभागीय मीडिया प्रभारियों की बैठक में कही। श्री पात्रा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के विकल्प के रूप में कोई नेता नहीं है।

प्रदेश की जनता भी मुख्यमंत्री को पसंद कर रही है। ऐसे उत्साहजनक वातावरण में ‘अबकी बार दो सौ पार’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पार्टी के प्रवक्ता, पैनालिस्ट और मीडिया प्रभारी पूरे आत्मविश्वास के साथ काम करें तथा जनता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें।
श्री पात्रा ने बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को कुशल एवं प्रभावी जनसंचार के सुझाव भी दिए। 

Full View

Tags:    

Similar News