जर्मनी : वुपर्टन की इमारत में विस्फोट, 25 घायल
Germany, Wuperton, building, explosion, injured, जर्मनी, वुपर्टन, इमारत, विस्फोट, घायल;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-25 01:17 GMT
बर्लिन। जर्मनी के वुपर्टन शहर में स्थित एक इमारत में विस्फोट होने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार, शनिवार देर रात हुए विस्फोट के बाद अग्निशमन कर्मी अभी भी इमारत के कई हिस्सों में उठ रही आग की लपटों को बुझाने का प्रयास कर रहे थे।
विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इमारत में अभी भी और कई लोगों के फंसे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बचाव अभियान जारी है। चार घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।"