जर्मनी : नाइटक्लब गोलीबारी दो की मौत
जर्मनी के शहर कांसटांस में रविवार को नाइटक्लब में गोलीबारी में बंदूकधारी सहित दो लोगों की मौत हो गई;
बर्लिन। जर्मनी के शहर कांसटांस में रविवार को नाइटक्लब में गोलीबारी में बंदूकधारी सहित दो लोगों की मौत हो गई।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि गोलीबारी करने वाले की पहचान 34 वर्षीय इराकी नागरिक के तौर पर हुई है, उसने मैक्स स्ट्रोमेयर-स्ट्रेसी मार्ग पर ग्रे क्लब में रविवार तड़के साढ़े चार बजे गोलीबारी की, जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गोली मार दी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, हमले में एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।
पुलिस व अभियोजन पक्ष ने एक बयान में कहा है कि स्पेशल कमांडो बलों व एक पुलिस हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है, क्योंकि यह पता नहीं चल सका है कि संदिग्ध के साथ और भी लोग थे या नहीं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।