जर्मन लीग इस महीने हो सकती है शुरू : मर्केल

जर्मनी की फुटबाल लीग बुंदेसलीगा इस महीने शुरू हो सकती है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने इस बात की पुष्टि कर दी;

Update: 2020-05-07 11:35 GMT

म्यूनिख  । जर्मनी की फुटबाल लीग बुंदेसलीगा इस महीने शुरू हो सकती है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने इस बात की पुष्टि कर दी है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लीग के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। किस तारीख को लीग शुरू होगी, इस बात का ऐलान जर्मन फुटबाल (डीएफएल) गुरुवार को करेगा।

बीबीसी ने डीएफएल के मुख्य कार्यकारी क्रिस्टियन सेइफेर्ट के हवाले से लिखा है, "आज (बुधवार) का फैसला बुंदेसलीगा और बुंदेसलीगा-2 के लिए अच्छी खबर है।"

उन्होंने कहा, "इससे क्लबों और उनके कर्मचारियों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वह अनुशासित तरीके से मेडिकल संबंधी जरूरतों को पूरा करें।"

उन्होंने कहा, "बिना दर्शकों के मैच होना कोई समाधान नहीं है लेकिन इस मुश्किल समय में लीग को मौजूदा रूप में आगे बढ़ाने का यही एक तरीका है।"

जर्मन फुटबाल लीग ने बताया है कि उसकी दो डिविजन की लोगों में से कोरोनावायरस के कुल 1,724 टेस्ट किए गए थे जिसमें से सिर्फ 10 ही पोजिटिव निकले थे।

Full View

Tags:    

Similar News