जॉर्जिया के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

जॉर्जिया के प्रधानमंत्री मामुका बख्ताद्जे ने आज इस्तीफे की घोषणा की।;

Update: 2019-09-02 17:15 GMT

त्बिलिसी । जॉर्जिया के प्रधानमंत्री मामुका बख्ताद्जे ने आज इस्तीफे की घोषणा की। 
 बख्ताद्जे ने सोशल मीडिया पर कहा, “ विकास का सही ढांचा तैयार है, इसलिए मैंने इस्तीफे का फैसला किया। मेरे अनुसार मैंने अपने मिशन को पूरा कर लिया है।”

 बख्ताद्जे ने इस दौरान सभी मंत्रियों, सत्तारूढ़ पार्टी जॉर्जियाई ड्रीम के संस्थापक बीदजीना इवानिश्विली को उनके सहयोग तथा समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने हालांकि कहा कि वह जॉर्जियाई ड्रीम पार्टी के सदस्य रहेंगे। 

जॉर्जिया के कानून के अनुसार जब प्रधानमंत्री इस्तीफा देते हैं तो सरकार को भी हटना पड़ता है। मंत्री हालांकि तब तक पदभार संभाले रहेंगे, जब तक संसद नयी मंत्रिमंडल को मंजूरी नहीं दे देती।  बख्ताद्जे जॉर्जिया के चौथे प्रधानमंत्री थे, तथा वह वर्ष 2012 से प्रधानमंत्री पद कार्यरत थे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News