जॉर्ज लोरेंजो ने जीती इटालियन मोटर जीपी
स्पेन के जॉर्ज लोरेंजो ने रविवार को इटालियन मोटर जीपी का खिताब जीत लिया। पिछले वर्ष डुकाटी से जुड़ने के बाद से उनकी यह पहली जीत है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 00:42 GMT
स्कारपेरिया (इटली)। स्पेन के जॉर्ज लोरेंजो ने रविवार को इटालियन मोटर जीपी का खिताब जीत लिया। पिछले वर्ष डुकाटी से जुड़ने के बाद से उनकी यह पहली जीत है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी टीम से मिली आलोचनाओं के बावजूद लोरेंजो ने मुगेलो सर्किट में पहले लैप से लेकर आखिरी तक अपना दबदबा बनाए रखा। लोरेंजो का 24 ग्रां प्री में यह पहला और करियर का छठा खिताब है।
डुकाटी के ही इटली के एंद्रिया डेवीजियोसो दूसरे और उनके हमवतन तथा यामाहा के वेलेंटिनो रोसी, पोल पॉजिशन से शुरूआत करने के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
तीन बार के विश्व चैंपियन लोरेंजो ने जल्द ही इटली के दानी पेद्रोसा से आगे निकलकर बढ़त बना ली। पेद्रोसा की 2006 में जीपी से जुड़ने के बाद से अब तक का यह सबसे खराब प्रदर्शन था।