जनरल रावत को मिलेगी सीसीएस चेयरमैन की जिम्मेदारी
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल यह पद भारतीय वायु सेना (आईएएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ के पास है;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 22:18 GMT
नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल यह पद भारतीय वायु सेना (आईएएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ के पास है, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
जनरल बिक्रम सिंह (2013-14) के बाद यह जिम्मेदारी संभालने वाले रावत संभवत: इस पद पर रहने वाले अंतिम सैन्य अधिकारी हो सकते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार अब इस पद की जगह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त करेगी, जोकि भारत की तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व करेगा।
सेना प्रमुख जनरल रावत 2019 के अंत में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।