जीडीए ने अवैध रूप से बनी गौशाला को किया ध्वस्त
विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप विहार सेक्टर-11 में अवैध कब्जे को लेकर जीडीए ने कार्यवाही की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-19 15:58 GMT
गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप विहार सेक्टर-11 में अवैध कब्जे को लेकर जीडीए ने कार्यवाही की।
इस दौरान जीडीए ने सख्त कार्यवाही करते हुए तोमर गौशाला को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा पिछले कई सालों से इन्हें नोटिस दिया जा रहा था इसके बाद भी जीडीए की जमीन को खाली नहीं किया गया।
जिसके चलते जीडीए ने कार्यवाही करते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर एसडीएम सदर प्रेम रंजनए सिटी मजिट्रेट और भारी पुलिस बल मौजूद रहे।