लगातार चल रहा है अवैध निर्माण पर जीडीए का बुलडोजर
प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन दो प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में थाना मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 50 हजार वर्गमीटर की भूमि पर विकसित की गई;
गाजियाबाद । प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन दो प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में थाना मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 50 हजार वर्गमीटर की भूमि पर विकसित की गई तीन अवैध कालोनियों के 120 भूखंडों की नींव 80 बाउंड्रीबाल गेट बिजली के खंभे आदि निर्माणों को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अधिकारियों को लोगो के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन प्राधिकरण व थाना मुरादनगर के पुलिस बल के द्वारा लाठियां दिखा कर भगाया गया। अवैध कालोनियों का विकास कार्य प्रारंभ किए जाने पर प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के अंतर्गत आयोजित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। परंतु अवैध निर्माण करने वालो की तरफ से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला इसके बाद प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर 15 दिन के अंदर विकास कार्य को हटाने का आदेश दिया गया लेकिन विकास कर्ताओं ने इस आदेश का भी अनदेखी कर दी अंत में प्राधिकरण ने स्वयं कार्रवाई करते हुए अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया।
अवैध कालोनिया
राजेन्द्र यादव, नवीन यादव द्वारा खसरा नंबर 70ए शाहपुर रोड ग्राम दुहाई मुरादनगर पर बीस हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कालोनी विकसित की गई थी।
अंशल चैधरी व सचिन त्यागी द्वारा खसरा नंबर 706 व 707 शाह पुर रोड ग्राम दुहाई मुरादनगर पर बीस हजार वर्ग मीटर पर अवैध कालोनी विकसित की गई थी।
सघन रावत, मंगतेराम द्वारा ट्रैटेण्ड कालेज के पीछे ग्राम दुहाई पर लगभग दस हजार वर्गमीटर की जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की गई थी।
अवैध निर्माण में बने स्कूल को किया गया सील
इसके अलावा खसरा नंबर 612 ग्राम मोटा मुरादनगर गाजियाबाद पर लगभग 8000 वर्ग मीटर भूमि पर श्री सुभाष चंद त्यागी द्वारा प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से निर्मित स्कूल सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल भवन को भी सील किया गया । सील की कार्यवाही के समय स्कूल के स्वामी द्वारा अध्यापकों को इक_ा करके काफी विरोध किया गया परंतु पुलिस बल ने उन्हें बलपूर्वक भगा दिया। प्रवर्तन प्रभारी ने अवगत कराया की उपाध्यक्ष प्राधिकरण के आदेशानुसार जोन एक में अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा । करवाई के समय प्रभारी प्रवर्तन जोन दो श्री आरके सिंह सहायक अभियंता श्री योगेश कुमार पटेल जीडीए पुलिस प्रभारी श्री जितेंद्र कालरा प्रवर्तन दस्ता मुरादनगर थाना की पुलिस बल मौजूद रही ।