जीडीए ने की अवैध कब्जे पर कार्रवाई

जीडीए के सचल दस्ते ने शनिवार को इन्दिरापुरम इलाके में तोड़फोड़ की;

Update: 2017-09-24 16:51 GMT

गाजियाबाद। जीडीए के सचल दस्ते ने शनिवार को इन्दिरापुरम इलाके में तोड़फोड़ की। ओएसडी दयानन्द प्रसाद के निर्देशन में हुई तोड़फोड़ के दौरान दस्ते ने जीडीए की जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे धार्मिक स्थल को तोड़ दिया। इसका कुछ लोगों ने दो दिन पहले विरोध किया था। ओएसडी ने बताया कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
करोड़ों की जमीन कराई गई मुक्त
जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को करोडों रुपए की जमीन मुक्त कराई है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी के अलावा एसएसपी भी गंभीर थे। इस जमीन पर कुछ झुग्गियां डलवा रखी थी।
कर्मचारी संघ का हुआ गठन
कई साल बाद जीडीए कर्मचारी संघ का गठन हो गया है। संघ का अध्यक्ष पुनीश दीक्षित को निर्विरोध बनाया गया है। देवेन्द्र कुमार को उपाध्यक्ष,श्रीचंद सारस्वत को महामंत्री, प्रदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राजकुमार खटाना और नरेन्द्र शर्मा को मंत्री, संजीव शर्मा को संयुक्त सचिव, विनीत कुमार को संगठन मंत्री और रामकुमार तिवारी को प्रचार मंत्री के रूप में सर्वसम्मिति से चुना गया है।
    आईएसओ सर्टिफिकेट का होगा नवीनीकरण
जीडीए को मिले आईएसओ सर्टिफिकेट की डेट अब खत्म होने जा रही है। इसके नवीनीकरण की कवायद तेज हो गई है। शनिवार को जीडीए सभागार में हुई बैठक में सभी अनुभागों के ऑडिट की डेट तय कर दी गई है। 11 अनुभागों का यह ऑडिट 25 एवं 26 सितम्बर को होगा। समन्वयक संस्था मैसर्स इन्टरनेशनल बैन्च मार्किंग एण्ड सर्टिफिकेशन के अधिकारियों द्वारा यह ऑडिट किया जाना है। पीआरओ अतुल शर्मा ने बताया की ऑडिट में कुछ बिन्दुओं के आधार पर नम्बर मिलेंगे।

Tags:    

Similar News