गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए इटावा के 52 गांवो मे बनेंगी गौशाला

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आवारा घूमने वाले गौवंश को सुरक्षित रखने और इनसे होने वाली दुर्घटनाओं को बचाने के लिए 52 गांवों में गौशाला बनाए जाने की तैयारियां चल रहीं हैं;

Update: 2018-12-30 16:23 GMT

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आवारा घूमने वाले गौवंश को सुरक्षित रखने और इनसे होने वाली दुर्घटनाओं को बचाने के लिए 52 गांवों में गौशाला बनाए जाने की तैयारियां चल रहीं हैं । इटावा के प्रभारी जिलाधिकारी पी के श्रीवास्तव ने  बताया है कि गौशाला बनाने के लिए 52 गांवों का चयन कर लिया गया है। ये सभी आठ ब्लाकों के गांव इसमें शामिल हैं । ऐसी संभावना है कि छह जनवरी को जब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इटावा आएंगे, तब उनसे ही इस महत्वपूर्ण कार्य का शिलान्यास कराया जाएगा । 
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए ग्राम पंचायतों के साथ ही उन स्थानों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जहां कामकाज कराया जाना है । यहां आवारा घूमने वाले पशुओं को लेकर सुरक्षित रखा जाएगा और उनकी पूरी देखभाल भी की जाएगी । जिले के सभी ब्लॉकों में अलग-अलग ग्राम पंचायतों में गौशालाएं बनाए जाने का निर्णय लिया गया है । इससे पशु सुरक्षित रहेंगे और इन आवारा पशुओं से जो नुकसान होता है, उसे भी रोका जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को रखे जाने के लिए गांवों में जो गौशालाएं बनाई जा रही हैं, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की होगी । यहां आवारा पशुओं को लाकर रखा जाएगा, उनकी देखभाल के साथ ही इन पशुओं की भोजन एवं पानी की व्यवस्था भी ग्राम पंचायतें करेंगी। इसके लिए ग्राम पंचायत में एक कमेटी भी बनाई जा सकती है। ताकि पशुओं की भलीभांति देखरेख हो सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पशुओं के आवारा घूमने की तमाम शिकायतें मिलती रहीं हैं । ग्रामीण क्षेत्र में इनके चलते फसलों को नुकसान होता है, जबकि शहरी क्षेत्र में सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इन्हें एक स्थान पर एकत्रित करके उनकी देखभाल करने की मांग काफी समय से चल रही थी। इसे लेकर अब जिला प्रशासन ने गांवों में गौशालाएं बनाने का निर्णय लिया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि ये गौशालाएं गांवों में पहले से ही चिन्हित की गई चारागाह की भूमि पर बनाई जाएंगी । यह भूमि ग्राम पंचायत की होती है। उन्होंने बताया कि बसरेहर ब्लाक के रैपुरा, मूंगापुर, जैनपुर चौबिया, गनेशपुर, वीना, मूंज, ईश्वरपुर, यासीनगर व संतोषपुर इटगांव,ब्लाक बढ़पुरा के बढ़पुरा, कांधनी, बेला, पराखेड़ा, भटपुरा, डिभौली, उदी, सुनवारा, रजपुरा ,ब्लाक भरथना के वैशोलीघाट, दिनारपुर, कंधेसी पचार, जैतपुर ख्वाजवी एवं पालीकला ,ब्लाक महेवा के पिलखना, सैदपुर, अहेरीपुर, बकेवर, उरेंग,ब्लाक जसवंतनगर के टकपुरा, सराय जलाल, बलरई, मलाजनी, तिजौरा, पीहरपुर, जसोहन, नगला तौर, बाउथ ब्लाक ताखा के कदमपुर, ऊसराहार, तिरखी त्रिलोकपुर, मुर्चा, हिंदूपुर वैदपुर, कैशोपुर, टकपुरा, समथर, आनंदपुर , ब्लकक सैफई के खरदूली, छिमारा, भदेही, काशीपुर और ब्लाक चकरनगर के पिपरौली गढ़िया, बछेडी, जगतौली, बरचौली गांव मे गौशाला का निर्माण किया जायेगा ।

Full View

Tags:    

Similar News