गौरीशंकर अग्रवाल ने विधायकों का विदेश दौरा रद्द किया
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश में संभावित सूखे की हालात को देखते हुए विधायकों का विदेश दौरा रद्द कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-24 15:42 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रदेश में संभावित सूखे की हालात को देखते हुए विधायकों का विदेश दौरा रद्द कर दिया है। विधायकों का 13 सितम्बर से फ्रांस, स्विटजरलैंड और इग्लैंड का दौरा प्रस्तावित था।
अग्रवाल के अनुसार इस समय प्रदेश में सूखे की हालात बन रहे हैं।ऐसे समय में विधायकों का अपने क्षेत्र में रहना ज्यादा जरूरी है। अग्रवाल ने विधायकों से आग्रह किया है कि वे क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का निराकरण के लिए अपना समय दें।