गैस लीक : मृतकों के परिजनों के प्रति कोविंद ने जतायी संवेदना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार तड़के एक रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना में कुछ लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया;
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार तड़के एक रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना में कुछ लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “विशाखापत्तनम के निकट गैस रिसाव की खबर से दु:खी हूं, जिसमें कई जानें चली गयी हैं।”
उन्होंने लिखा है, “मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने और सभी के सुरक्षित रहने की प्रार्थना करता हूं।”
राष्ट्रपति ने दूसरा ट्वीट करके कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रशासन यथाशीघ्र स्थिति पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
गौरतलब है कि विशाखापत्तनम में तड़के एक रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना में आठ साल के बच्चे सहित कम से कम पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई और 200 से अधिक लोगों को यहां विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।