गुजरात में भारी वर्षा से गरबा आयोजको में निराशा

गुजरात में भारी वर्षा से गरबा आयोजको में निराशा फैल गई है और भारी बारिश के बीच राज्य में सालाना मानसूनी बरसात ने आज 133 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया है।;

Update: 2019-09-29 13:17 GMT

गांधीनगर । गुजरात में भारी वर्षा से गरबा आयोजको में निराशा फैल गई है और भारी बारिश के बीच राज्य में सालाना मानसूनी बरसात ने आज 133 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया है।

राज्य में अब तक 133.36 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है जबकि मौसम विभाग ने रविवार और आगामी तीन दिन तक अहमदाबाद समेत कई अन्य स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटे में सभी 33 जिलों के 176 तालुका में वर्षा हुई जिसमें सर्वाधिक 139 मिलीमीटर बारिश पाटण तालुका में दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि राज्य का सबसे लोकप्रिय और रंग बिरंगा त्यौहार नवरात्रि आज से शुरू हो गया है हालांकि राज्य के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश और आगामी तीन दिनों के दौरान भी भारी वर्षा होने की चेतावनी के कारण त्योहार का उत्साह फीका पड़ गया है। नवरात्र की रातों, जिन्हे गुजराती में नोरता कहते हैं, के दौरान राज्य भर में सामूहिक गरबा नृत्यों का आयोजन होता है। कई जगहों पर वर्षा के चलते जलभराव के कारण राज्य के मुख्य सरकारी गरबा आयोजन स्थल अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड सहित अन्य स्थानों पर इसके आयोजन होने पर संदेह है।

अहमदाबाद के राजपथ क्लब और कर्णावती क्लब ने भी इसी कारण से पहले दो दिन तक गरबे का आयोजन रद्द कर रखा है। वडोदरा, महेसाणा, भरूच, समेत अन्य स्थानों पर भी गरबों के आयोजन रद्द कर दिये गये हैं। गरबा खेलैया वर्षा पर रोक के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। इसी क्रम में भरूच में गरबा प्रेमियों ने पटेल गरबा ग्राउंड पर हवन पूजा का आयोजन किया ताकि इंद्रदेव को वर्षा रोकने के लिए प्रसन्न किया जा सके।
नवरात्रि रविवार 29 सितंबर से सात अक्टूबर तक रहेगी। आज से अहमदाबाद के नागरवेल हनुमान मंदिर के निकट तथा खोखरा में रामलीला के आयोजन भी किए गए हैं। आठ अक्टूबर को आतिशबाजी के साथ रावण वध कर विजयादशमी मनायी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News