गणेश प्रतिमा विसर्जित
गणेश उत्सव की उत्साह और उमंग के बाद सोमवार को भक्तों ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश को विदाई दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-26 16:52 GMT
खरोरा। गणेश उत्सव की उत्साह और उमंग के बाद सोमवार को भक्तों ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश को विदाई दी पंडालों में हवन के बाद अगले बरस जल्दी आने की उम्मीद के साथ गजानन गणेश विसर्जन की तैयारी में जुटे रहे सोमवार को दोपहर बाद गाजे-बाजे डीजे की धूम धाम से गाते बजाते विभिन्न मोहल्लों चौक चौराहों में विराजे गणपति को नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को धूमधाम से विदा किया । वही घरों में स्थापित गणेश प्रतिमा का श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से विसर्जित किया गया ।