पंडरी हाट परिसर में गांधी शिल्प बाजार 9 तक

विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के प्रयोजन में छत्तीसगढ़ द्वारा पंडरी परिसर में 31 मार्च से गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जा चुका है।;

Update: 2017-04-05 12:58 GMT

रायपुर। विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के प्रयोजन में छत्तीसगढ़ द्वारा पंडरी परिसर में 31 मार्च से गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जा चुका है।
ट्राईव जगदलपुर के सचिव ने बताया कि गांधी शिल्प बाजार के आयोजक ट्राईव हैं। बाजार का उदघाटन बतौर मुखय अतिथि खादी और ग्रामोद्योग, आयोग के निदेशक एसएस त्रिभुवन थे।

विशिष्ट अतिथि विपणन केन्द्र के सहायक निदेशक एसआर मरकाम थे। मौके पर तमाम शिल्पी, प्रबुद्धजन मौजूद थे। सचिव ने बताया कि आयोजन का मकसद हस्तशिल्प की खूबसूरती और कला की साधना को बेहतर मंच प्रदान करना है जिससे कि शिल्प कला की विशेषताओं से देश-विदेश के शिल्प प्रेमी अवगत हो सकें। शिल्प बाजार में देशभर के विभिन्न प्रदेशों अंचलों के 100 से अधिक शिल्पी हिस्सा ले रहे हैं।

शिल्पी अपने उत्पाद लेकर बिक्री हेतु पंडरी पहुंच चुके हैं। पंजाब की जरी, वजरी, जूती, मुरादाबाद वास्तु शिल्प वर्क, वेस्ट बंगाल का जूट, क्राफ्ट, चप्पल, ड्राईफ्लावर्स, खुर्जा की पोट्री, राजस्थान का टेराकोटा, छत्तीसगढ़ का लोहा शिल्प, काष्ट वर्क, पंजाब की फुलकारी, लाख की चूड़ी, नागपुर की ज्वेलरी, मार्बल डस्ट पेंटिंग, मधुबन पेंटिंग, भदौरी का कारपेट आदि मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। शिल्प बाजार के आयोजन में ट्राईव समेत जगदलपुर के मधु जैन, रितेश जैन, ममता शरण, अनुराधा चटर्जी, सुजाता अली आदि सहयोग कर रहे हैं। यह जानकारी मधु जैन ने दी है।

Tags:    

Similar News