गडकरी ने चरण सिंह का स्मृति दिवस पर किया अभिवादन

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनका अभिवादन किया;

Update: 2022-05-29 09:49 GMT

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनका अभिवादन किया।

श्री गडकरी ने आज ट्वीट कर कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को स्मृति दिवस पर विनम्र अभिवादन।”

उन्होंने ट्वीट के साथ श्री चरण का एक चित्र भी साझा किया। जिस पर लिखा, “ किसानों की आवाज बुलंद करने वाले प्रखर नेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को को स्मृति दिवस पर विनम्र अभिवादन।

उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को गाजियाबाद जिले की हापुड़ तहसील के नूरपुर गांव में हुआ। वह देश के बड़े किसान राजनेता और पाँचवें प्रधानमंत्री थे। वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया।

Full View

 

Tags:    

Similar News