गढ़चिरौली : सीआरपीएफ के कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

महाराष्ट्र में गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 30 वर्षीय एक कॉन्स्टेबल ने रविवार दोपहर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली;

Update: 2020-04-27 02:31 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र में गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 30 वर्षीय एक कॉन्स्टेबल ने रविवार दोपहर अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। उत्तराखंड निवासी कॉन्स्टेबल दीपक कुमार सीआरपीएफ की बटालियन संख्या 37 के मुख्यालय में तैनात थे।

सूत्रों के अनुसार घटना रविवार दोपहर दो बजे की है और ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोलियां मार लीं। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक जिला पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News