जी 20 समूह ने गरीब देशों के ऋण चुकाने में छूट पर सहमति जताई
जी 20 के सदस्य देशों ने जरूरतमंद देशों को स्वास्थ्य व चिकित्सा सहायता देने का वादा किया और 1 मई से इस साल के अंत तक गरीब देशों के ऋण चुकाने में छूट देने का फैसला किया;
बीजिंग। जी 20 के सदस्य देशों ने जरूरतमंद देशों को स्वास्थ्य व चिकित्सा सहायता देने का वादा किया और 1 मई से इस साल के अंत तक गरीब देशों के ऋण चुकाने में छूट देने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने निजी बॉन्ड होल्डर्स को भी इस गतिविधि में शामिल करने की अपील की। जी 20 समूह के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर का वीडियो सम्मेलन 15 अप्रैल की रात को संपन्न हुआ।
बैठक में प्रसारित विज्ञप्ति के अनुसार, कोरोना वायरस ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी के बाद से सबसे गंभीर अवधि में धकेल दिया है। सभी देशों को आर्थिक नकारात्मक जोखिमों को रोकने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग का बारीकी से समन्वय करना चाहिये।
सऊदी वित्त मंत्री मोहम्मद अल जादान ने बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, बड़े दबाव के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के संयुक्त प्रयासों से उन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में आशावादी विश्वास रखता है।