शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के घात लगाकर हमले में शहीद हुएCRPF मंजूनाथ का उनके मूल गांव कर्नाटक के धारवाड़ जिले के मानगुंडी में आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया

Update: 2017-11-28 23:39 GMT

धारवाड़। महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के घात लगाकर हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)मंजूनाथ जक्कनवार का उनके मूल गांव कर्नाटक के धारवाड़ जिले के मानगुंडी में आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने हवा तीन राउंड गोलियां चलायी अौर राष्ट्रीय गान बजाया। बाद में सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद सिपाही की वर्दी उनकी पत्नी को सौंप दी। 

इससे पूर्व, आर एन शेट्टी स्टेडियम में रखे गये उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। तिरंगे में लिपटा हुआ शव जैसे ही पहुंचा लोग मंजूनाथ अमर रहे के नारे लगाए। 

पुलिस उपायुक्त एस बी बोम्मानहल्ली, पुलिस अधीक्षक संगीता और उत्तर कर्नाटक सैनिक कल्याण संघ के सदस्य एवं अन्य लोगों ने उन्हें अंतिम विदायी दी। 

Full View

Tags:    

Similar News