40 हजार रुपयों से भरे थैले को लेकर बदमाश फरार

शहर में आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से लोगों में दहशत व्याप्त है;

Update: 2017-12-15 15:20 GMT

होडल। शहर में आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस एक मामले को सुलझा भी न हीं पाती है कि बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

ऐसे ही बस स्टेंड स्थित बंटी किराना स्टोर से मोटरसाइकिल सवार बदमाश रुपयोंं से भरे थैले को लेकर फरार हो गया। थैले में लगभग 40 हजार रुपए और जरूरी कागजात बताए गए हैं।

बदमाश ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले दुकानदार से सिगरेट देने को कहा था। इसी बीच दुकानदार किसी अन्य कार्य में जुट गया। दुकानदार का ध्यान हटते ही बदमाश रुपयों से भरे थैले को लेकर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही डीएसपी मौजीराम और थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। 

Full View

Tags:    

Similar News