इंडिगो के उड़ान से ठीक पहले ईंधन रिसाव का पता चला, बड़ा हादसा टला

 किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो के उड़ान भरने के लिए तैयार विमान में ऐन मौके पर ईंधन के रिसाव का पता चलने से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। विमान में 173 यात्री सवार थे;

Update: 2017-12-27 16:50 GMT

नयी दिल्ली।  किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो के उड़ान भरने के लिए तैयार विमान में ऐन मौके पर ईंधन के रिसाव का पता चलने से एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। विमान में 173 यात्री सवार थे।

#WATCH:IndiGo Delhi to Thiruvananthapuram flight suffered a fuel leak at Delhi Airport, yesterday; 173 passengers onboard were made to disembark after detection of the leak just before take-off, fire services were called in pic.twitter.com/1lYoNMy2bp

— ANI (@ANI) December 27, 2017


 

दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे त्रिवेंद्रम जा रही रही उड़ान 6ई-945 के डैने की ईंधन टंकी से ईंधन के रिसाव का पता उस समय चला जब विमान उड़ान भरने ही वाला था। आनन-फानन में विमान को वापस लाया गया और सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया। 

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में पूछे जाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हवाई अड्डा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान “तकनीकी कारणों” से उड़ान भरने से ठीक पहले वापस आया था और यात्रियों को उतारा गया था। 

इस उड़ान का नियत समय शाम 4.40 बजे है जबकि मंगलवार को उड़ान अंतत: सवा छह बजे के करीब त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हुई।

Tags:    

Similar News