आज से तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर आज यहां आयेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-04 14:21 GMT
हैदराबाद। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर आज यहां आयेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद विशेष विमान से बेगमपेट हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे जहां से वह कार से राजभवन जायेंगे। वह अपने प्रवास के दौरान राजभवन में रहेंगे।
राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद के दीक्षांत समारोह को रविवार को संबोधित करेंगे।
इस दीक्षांत समारोह के बाद राष्ट्रपति कोविंद चेन्नई रवाना हो जायेंगे, जहां कावेरी अस्पताल में भर्ती द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एम. करुणानिधि की कुशल क्षेम पूछेंगे।