ललित सुरजन की कलम से- सिनेमा में कुछ अनोखे जीवन वृत्त

शिन्डलर्स लिस्ट शीर्षक फिल्म को बने काफी समय बीत गया है

Update: 2025-05-28 03:40 GMT

'शिन्डलर्स लिस्ट शीर्षक फिल्म को बने काफी समय बीत गया है। उसकी खूब चर्चाएं भी हुई हैं। इसमें ऑस्कर शिन्डलर नामक जर्मन उद्योगपति की कथा है जो हिटलर की नाजी पार्टी का सदस्य है।

वह नाजी अधिकृत पोलैण्ड में कारखाना खोलता है। नाजी सैन्य अधिकारियों को लगातार रिश्वत देकर वह अपने कारखाने में जानबूझकर हजारों यहूदी कामगारों को भर्ती करता है और इस तरह उन्हें नाजियों के हाथ मारे जाने से बचाता है।

जब सोवियत फौजें पोलैण्ड व जर्मनी में नाजी फौजों को हटाकर मुक्त कर देती हैं तब तमाम यहूदी कामगार अपने हस्ताक्षर से एक प्रमाण पत्र शिन्डलर को देते हैं कि उसने हमारी जान बचाई है ताकि विजयी मित्र राष्ट्रों की सेना उसे युद्धबंदी न बना लें।'

(अक्षर पर्व अप्रैल 2018 अंक की प्रस्तावना)

https://lalitsurjan.blogspot.com/2018/04/blog-post_14.html

Full View

Tags:    

Similar News