अनुमति नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान सीमा तक नहीं पहुंचा सामाजिक कार्यकर्ताओं का दोस्ताना मार्च

गुजरात के अहमदाबाद से पाकिस्तान की सीमा पर स्थित नादा बेट तक के लिए गत 19 से 29 जून तक सामाजिक कार्यकर्ताओं और गांधीवादियों की ओर से निकाला गया भारत पाकिस्तान दोस्ती मार्च;

Update: 2018-06-30 17:59 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से पाकिस्तान की सीमा पर स्थित नादा बेट तक के लिए गत 19 से 29 जून तक सामाजिक कार्यकर्ताओं और गांधीवादियों की ओर से निकाला गया भारत पाकिस्तान दोस्ती और शांति मार्च को सीमा सुरक्षा बल की अनुमति नहीं मिलने के कारण सीमा से 25 किमी पहले ही समाप्त कर दिया गया।

यहां साबरमती आरम से शुरू हुआ यह मार्च दोनो देशों के बीच दोस्ती को बढ़ावा देने, वीजा नियमों के सरलीकरण, नयी बस सेवाएं शुरू करने और आम लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने, परमाणु निरस्त्रीकरण आदि जैसे मुद्दों को लेकर निकाला गया थी।

इसमें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडेय ने भी शिरकत की थी। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने बनासकांठा जिले में नंदेश्वरी माता मंदिर से पाकिस्तान सीमा तक जाने की इजाजत नहीं दी। हालांकि यह मार्च सफल रहा। 

Full View

Tags:    

Similar News