फ्रेंच ओपन : बेथानी-साफारोवा ने महिला युगल खिताब किया अपने नाम

विश्व रैंकिंग में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बेथानी माटेक-सेंड्स और लूसी साफारोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है;

Update: 2017-06-11 19:08 GMT

पेरिस। विश्व रैंकिंग में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बेथानी माटेक-सेंड्स और लूसी साफारोवा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए इस खिताबी मैच में बेथानी-साफारोवा की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और कासे डेलाकुआ की जोड़ी को मात दी। 

बेथानी-साफारोवा की जोड़ी ने बार्टी और डेलाकुआ की जोड़ी को एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-1 से सीधे सेटों में मात दी।

Tags:    

Similar News