महाराष्ट्र के सोलापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार देर रात एक मालमाड़ी के आठ डिब्बे व इंजन पटरी से उतर गए;

Update: 2017-05-01 12:57 GMT

सोलापुर| महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार देर रात एक मालमाड़ी के आठ डिब्बे व इंजन पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने आईएएनएस से कहा, "यह घटना दुधी स्टेशन के पास रात करीब एक बजे हुई।"

अधिकारी ने कहा, "ट्रेन में कच्चा माल लदा हुआ था, जिसे कर्नाटक में हुदगी की एक सीमेंट फैक्ट्री ले जाया जा रहा था।" दुर्घटना की वजह से इस मार्ग पर 10 रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया।

Tags:    

Similar News