स्वतंत्रता सेनानी खांडेकर का निधन

राजस्थान में कोटा के स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और जाने-माने समाजसेवी आनंद लक्ष्मण खांडेकर का आज निधन हो गया;

Update: 2020-10-03 02:43 GMT

कोटा। राजस्थान में कोटा के स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और जाने-माने समाजसेवी आनंद लक्ष्मण खांडेकर का आज निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।

बारां जिले में 8 जून 1926 को जन्मे श्री खांडेकर ने महात्मा गांधी और अपने समाज सेवी चाचा केशवराय खांडेकर से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और देश के स्वतंत्र होने के बाद वह पत्रकारिता और समाज सेवा के प्रति समर्पित हो गए।

समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण भार्गव ने बताया कि खादी आंदोलन के पक्के समर्थक दिवंगत खांडेकर अपने जीवन काल में विभिन्न सामाजिक- सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े थे। बच्चों के कल्याण के प्रति समर्पित सामाजिक संस्था करणी विकास समिति के अध्यक्ष रहने के अलावा कोटा के एक प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन हाड़ोती महोत्सव के आयोजन समिति के भी अध्यक्ष रहे। एक पत्रकार के रूप में उन्होंने राजस्थान के समाचार पत्र राष्ट्रदूत के लिए भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी। श्री भार्गव ने बताया कि दिवंगत खांडेकर की अंतिम यात्रा कल दादाबाड़ी स्थित उनके निवास से मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News