एस जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में लगा मुफ्त चिकित्सा शिविर
यशोदा हॉस्पिटल द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया;
गाजियाबाद। यशोदा हॉस्पिटल द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। कैंप में 150 से भी ज्यादा मरीजों ने भाग लिया, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों भोजपुर, पट्टी, भर्जन, मछरी, फरीदपुर एवं खंजरपुर के मरीजों ने मुफ्त ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच कराई, कैंप में यशोदा हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सचित गोयल, जनरल फिजिशियन डॉ. अजमल ने भाग लिया।
कैंप का उद्घाटन मोदीनगर की विधायक डॉ. मंजू सिवाच व चेयरमैन मोदीनगर अशोक माहेश्वरी एवं सांसद प्रतिनिधि नीरज त्यागी ने किया। कैंप के आयोजन में लायंस क्लब सेंट्रल मोदीनगर के पदाधिकारियों अध्यक्ष देवी शरण गर्ग सचिव पंकज गोयल तथा सदस्य जेपीएस तेवतिया, विनय मित्तल, सुरेंद्र जैन, संजीत नेहरा, एस के जैन तथा अन्य सदस्यों ने किया।
कैंप के आयोजन में यशोदा हॉस्पिटल की तरफ से गौरव पांडेय, अरविंद कुमार व संदीप ने कैंप के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई माननीया विधायक एवं अन्य सदस्यों ने कैंप के आयोजन के लिए डॉ. रजत अरोड़ा को हार्दिक बंधाई दी।