नि:शुल्क भोजन से नि:शक्त गरीबों को राहत

देवेन्द्र नगर सेक्टर-1 शिव मंदिर के पीछे मैंन मार्केट में गरीब, असहाय, नि:शक्त एवं दिव्यंगों के लिए प्रतिदिन दोपहर 1 बजे एवं रात्रि 8 बजे दो वक्त की भोजन वितरण का आयोजन ....;

Update: 2017-05-16 15:46 GMT


रायपुर। देवेन्द्र नगर सेक्टर-1 शिव मंदिर के पीछे मैंन मार्केट में गरीब, असहाय, नि:शक्त एवं दिव्यंगों के लिए प्रतिदिन दोपहर 1 बजे एवं रात्रि 8 बजे दो वक्त की भोजन वितरण का आयोजन सामाजिक सेवा संस्था गरीब नवाज भोजन, रोटी बैंक आखरी रास्ता सामाजिक सेवा संस्था द्वारा आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से आरडीए अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक रूढ़िवादिता एवं विसंगति को समाज में संतुलित करने का कार्य करती है यह आयोजन से कई गरीब,असहाय, नि:शक्तजनों के लिए आवश्यकता सिद्ध होगी। आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में व्याप्त समस्या तथा समाज की अव्यवस्था को सुधारने में सहायक सिद्ध होगा ।

जिससे समाज में संतुलन बनी रहेगी मैं इस सामाजिक सेवा संस्था गरीब नवाज भोजन, रोटी बैंक आखरी रास्ता सामाजिक सेवा संस्था को बहुत बहुत बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से अशोक सिंह, श्रीचंद सुन्दरानी, डॉ सलीम राज, कमलेश शर्मा, ई. मखमूर इक़बाल खान, सारथि, मो. शेख आसिफ, जीशान सिद्दीकी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News