प्रकाश पर्व पर सुलतानपुर लोधी तक श्रद्धालुओं के लिए मुफ़्त बस सेवा
पंजाब सरकार ने प्रदेश भर की संगतों को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों के मद्देनजर सुलतानपुर लोधी के दर्शन करवाने के लिए मुफ़्त बस सेवा शुरू की है।;
चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने प्रदेश भर की संगतों को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों के मद्देनजर सुलतानपुर लोधी के दर्शन करवाने के लिए मुफ़्त बस सेवा शुरू की है।
पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने आज यहां इस सिलसिले में पर्यटन तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर से 12 नवंबर तक हर रोज़ 1500 बसें संगतों को सुलतानपुर लोधी दर्शनों के लिए लेकर जाएंगी। बसों का ब्यौरा जिला उपायुक्तों तथा सब डिवीजनल मजिस्ट्रेटों को भेज दिया गया है। अधिक से अधिक लोगों को दर्शन करवाने के लिए हर विधानसभा हलके, गाँवों और शहरों के अनुसार बसें अलॉट की गई हैं।
श्री चन्नी ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व समागमों बारे जानकारी देने के लिए पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों विभाग द्वारा एक टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की गई है। इस मौके पर पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप,निदेशक मालविन्दर सिंह और विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।