जर्मनी भिजवाने का झांसा देकर करीब साढ़े छह लाख की ठगी

राजस्थान में श्रीगंगानगर के एक एवं नागौर जिले के तीन युवकों को जर्मनी भिजवाने के झांसा देकर करीब साढ़े छह लाख रुपए ठग लेने का मामला सामने आया है।;

Update: 2019-10-22 13:12 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर के एक एवं नागौर जिले के तीन युवकों को जर्मनी भिजवाने के झांसा देकर करीब साढ़े छह लाख रुपए ठग लेने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन युवकों को एक तथाकथित इमीग्रेशन कंसलटेंट एजेंसी के संचालक पिता-पुत्र जर्मनी की बजाय दूसरे देशों में घूमाते रहे और अवैध रूप से तीन-चार देशों में ठहराया और लाखों रुपए ठग लिए।
श्रीगंगानगर में बी ब्लॉक निवासी लखविंदरसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विक्रांत गुप्ता, उसके पुत्र यश गुप्ता और विशाल अरोड़ा के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लखविंदरसिंह ने बताया कि विक्रांत गुप्ता ने उसके अलावा डीडवाना के तीन युवकों के साथ भी जर्मनी की डील की। उन्हें बताया गया कि पहले अज़रबैजान भेजा जाएगा। वहां से जर्मनी की व्यवस्था की जाएगी। लखविंदरसिंह का आरोप है कि उन्हें तीन महीने तक अजरबैजान, ईरान कतर, सरबिया और तुर्की आदि देशों में घूमाते रहे। बाद में उन्हें तुर्की में पकड़ लिया गया। उनके कागजात फर्जी निकले।

जैसे तैसे गत जुलाई में वह वापस भारत आ पाये। लखविंदरसिंह ने बताया कि उसने रुपए वापस प्राप्त करने के लिए विक्रांत, यश और उनके एक पार्टनर विशाल अरोड़ा से कई बार बैठकेंं की। पिता-पुत्र ने रकम वापस करने का वायदा किया लेकिन अब अपना दफ्तर बंद करके वे गायब हो गए। उसने बताया कि उनके साथ 6 लाख 50 हजार की ठगी हुई है। लखविंदर सिंह मकैनिक है और वर्ष 2010 में वह दुबई चला गया था। आरोप है कि विक्रांत और यश ने उसे जर्मनी भिजवाने का लालच देकर फंसा लिया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News