नौकरी लगाने 2 लाख की धोखाधड़ी
नौकरी लगाने के नाम पर करीब 2 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-17 14:52 GMT
कोरबा। नौकरी लगाने के नाम पर करीब 2 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है।
बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत गजरा कालोनी निवासी विनोद कुमार पिता रविलाल 27 वर्ष को नौकरी लगवाने का झांसा गोविंद सिंह दिवाकर पिता संतोष दिवाकर ने दिया था। नौकरी लगने की उम्मीद में विनोद कुमार ने गोविंद सिंह को 1 लाख 95 हजार रुपए दिए थे। रकम दिए जाने और काफी लंबा समय बीतने के बाद भी विनोद की नौकरी नहीं लगी।
जब वह रूपए की मांग करने लगा तो गोविंद द्वारा टाल-मटोल किया जाता रहा। धोखाधड़ी होने का अंदेशा पर विनोद कुमार ने बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। धारा 420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।