जेपी चेयरमैन समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाले सेना से सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर महेंद्र कुमार ने जेपी एसोसिएट के चेयरमैन मनोज गौड़, वाइस चेयरमैन सुनील कुमार शर्मा प्रार्थना पत्र दिया था;
ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाले सेना से सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर महेंद्र कुमार ने जेपी एसोसिएट के चेयरमैन मनोज गौड़, वाइस चेयरमैन सुनील कुमार शर्मा, निदेशक पंकज गौड़ और बैटर ऑप्शन प्रोपमार्ट के मालिक अमित मावी समेत 9 लोगों के खिलाफ फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में जिला अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था।
आरोप है कि आरोपियों की बातों पर विश्वास करके उन्होंने 2011 में जेपी एसोसिएट के सेक्टर-128, नोएडा स्थित प्रोजेक्ट में निवेश किया था। इसके लिए 1 करोड़ 6 लाख 39 हजार रुपए की भुगतान भी कर दिया। बाद में पता चला कि प्रोजेक्ट को नोएडा प्राधिकरण से एनओसी नहीं थी और निर्माण भी नहीं हुआ है। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट ने नोएडा की एक्सप्रेस-वे पुलिस को मामला दर्ज कर मामले की जांच पेश करने का आदेश दिया है।
नोएडा के सेक्टर-41 में रहने वाले नवीन भटनागर ने अर्बटेक इंडिया डिवेलपर के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि बिल्डर ने निवेश कराने के बाद कब्जा नहीं दिया। कोर्ट ने 18 अगस्त को फ्रॉड और साजिश आदि के आरोप में बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए नॉलेज पार्क पुलिस को आदेश दिया था।
एडवोकेट डीके. भटनागर ने बताया कि कोर्ट का आदेश होने के बावजूद नॉलेज पार्क पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित नवीन नॉलेज पार्क थाने के चक्कर काटते रहे। यह कोर्ट की अवमानना थी। उनकी अपील पर कोर्ट ने नॉलेज पार्क थाने के एसओ हंसराज भदौरिया को अदालत की अवमानना का नोटिस दे दिया। अवमानना के नोटिस के बाद पुलिस ने 31 अक्टूबर को बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।