चौथे चरण:  पहले 3 घंटे में करीब 16 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 12 जिलों की 53 सीटों पर हो रहे मतदान के पहले तीन घंटे में औसतन करीब 16फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। ;

Update: 2017-02-23 11:33 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 12 जिलों की 53 सीटों पर हो रहे मतदान के पहले तीन घंटे में औसतन करीब 16फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार मतदान कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण चल रहा है। सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्रों पर पूरी तरह मुस्तैद हैं। अभी तक मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया शामिल हैं। 

 मौर्य ने इलाहाबाद में अपना वोट डाला जबकि श्री तिवारी ने प्रतापगढ और राजा भैया ने भी प्रतापगढ जिले में मतदान किया। सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में भी मतदान हो रहा है। 

मतदान शुरु होने के पहले ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स की कतारें लगनी शुरु हो गयीं थी। इस बार युवाओं और महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान शुरु होने के समय कुछ मतदेय स्थलों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मामूली गडबडी आयी लेकिन समय रहते ठीक कर लिया गया।

मतदान पर कोई फर्क पडने की सूचना नहीं है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत वरिष्ठ अधिकारी लगातार मतदान केन्द्रों पर नजर गडाये हुए हैं। अभी तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। 

Tags:    

Similar News