टवेरा और ट्रक के बीच टक्कर चार युवकों की मौत, दो घायल

  राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में बीती रात टवेरा के ट्रक से टकरा जाने से चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।;

Update: 2018-02-26 11:53 GMT

बीकानेर।  राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में बीती रात टवेरा के ट्रक से टकरा जाने से चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की रात करीब पौने दस बजे छह युवक टवेरा से सूरतगढ़ की ओर जा रहे थे कि गणेशगढ़ के पास टवेरा आगे जा रहे ट्रक ट्रौला से टकरा गई। इससे देवराज सहारण (30), राकेश विश्नोई (20), और अनिल जाट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों में प्रवीण(22) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि रजत(23) और मयंक(22) को गंभीरावस्था में श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 

Tags:    

Similar News