गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए आए चार युवक नदी में डूबे
मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले की एक नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित के लिए छतरपुर से आए जत्थे में से चार युवक नदी में डूब गये;
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले की एक नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित के लिए छतरपुर से आए जत्थे में से चार युवक नदी में डूब गये। इनमें एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी जबकि तीन को सकुशल बचा लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि कल शाम जिले के पलेरा थानान्र्तगत धसान नदी पर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने आधा दर्जन युवकों का एक जत्था छतरपुर जिले के गर्रोली गांव से आया था।
प्रतिमाओं को विसर्जित करने के वाद मोहित शर्मा, दर्पण शर्मा, अंकित कुशवाहा और प्रकाश सोनी नहाने लगे। नहाते नहाते चारों गहरे पानी मे पहुंच गए और डूबने लगे। उनको डूबता देख तीन युवकों को वहां मौजूद अन्य लोगों ने बचा लिया गया, जबकि मोहित नामक युवक गहरे पानी मे बह गया। उसकी काफी खोजबीन की गई।
देर तक ग्रामीणो के सहयोग से पुलिस खोजबीन करती रही। उसका शव देर रात मिला। मोहित छतरपुर नगर की विश्वनाथ कॉलोनी का रहने वाला था और अपने भाई के साथ आया था। पुलिस ने प्रकरण कायम कर अन्वेषण में ले लिया है।