रेल यात्रियों से चोरी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा  रहे अभियान में थाना जीआरपी गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह;

Update: 2018-05-29 15:31 GMT

गाजियाबाद। जीआरपी पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा  रहे अभियान में थाना जीआरपी गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह, एसआई घनश्याम सिंह, एसआई साधना चौधरी व एसआई मुकेश कुमार हमराही कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से चार महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिनके कब्जे से 7500 रूपए  नकद बरामद हुए है। 

पकड़ी गई महिला चोर के गिरोह में कुशी उर्फ कंचन पत्नी तनिश  निवासी झुग्गी झोंपड़ी रघुवीर नगर दिल्ही, चुनी पत्नी अनिल गुजरती निवासी झुग्गी झोंपड़ी रघुवीर नगर दिल्ही, पूनम पत्नी मिलन निवासी झुग्गी झोंपड़ी रघुवीर नगर दिल्ही, गीता पत्नी रोनक निवासी झुग्गी झोंपड़ी रघुवीर नगर दिल्ही है। थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि यह चारो महिलाएं ट्रेनों में एक गिरोह बनकर एक साथ चलती थी और मौका पाकर ये ट्रेनों में बैठी सवारियों के बैग, हैंड बेग और अन्य सामान चुराती थी। 

और यह चारो महिलाएं सोमवार को भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी चोरी की घटना की फिराक में घूम रही थी कि पुलिस ने इन चारों को पकड़ लिया और इनके पास से जीआरपी ने 7500 रुपए की नकदी समेत चार लेडीज हैंड पर्स व एक आधार कार्ड व दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। 

उपरोक्त महिला अभियुक्त शातिर किस्म की अपराधी है। जो निरन्तर चोरी की घटनाएं कर रही थी। महिला अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

Full View

Tags:    

Similar News