महोबा में स्कूल में डांस करने वाले चार शिक्षक शिक्ष्रिका निलंबित
उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई विकास खंड के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में अश्लील डांस करने वाले चार शिक्षक शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-04 14:14 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई विकास खंड के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में अश्लील डांस करने वाले चार शिक्षक शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि काली पहाड़ी गांव के एक स्कूल में प्राचार्य के डी प्रजापति, शिक्षिका निधि गुप्ता और सरिता पाल का डांसर सपना चौधरी के गाने पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था । दूसरे वीडियो में भांगड़ा करते दो पुरूष और महिला शिक्षक नजर आये । दोनों वीडियो वायरल हो गये ।
उन्होंने कहा कि जब इसकी जांच करायी गयी तो इसे सही पाया गया । चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच की जा रही है ।