नशीला पाउडर व तीन दर्जन एटीएम कार्ड के साथ चार ठग दबोचे
ठगों के कब्जे से 37 एटीएम कार्ड और 730 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है;
गाजियाबाद। लोनी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार एटीएम ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों के कब्जे से 37 एटीएम कार्ड और 730 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है।
पुलिस ने गिरफ्तार चारों ठगों को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम ने दोपहर करीब सवा बजे नसबंदी कालोनी में संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी।
तभी पुलिस टीम ने वहां घूम रहे चार संदिग्धों को तलाशी के लिए रोका तो चोरों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 37 एटीएम कार्ड और 730 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सलमान, दानिश निवासी बुद्धनगर, आबिद निवासी अल्वी नगर और वसीम निवासी जमालपुरा कालोनी लोनी बताए।
पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चारों ठगों ने शहर के एटीएम मशीनों पर खड़े होकर लोगों को लाखों रुपए की चपत लगाई है। उन्होंने बताया कि ठगों को जेल भेज दिया गया है।
घर से हो रहा अवैध शराब का कारोबार
गाजियाबाद । गाजियाबाद के मोदीनगर में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला अपने घर से शराब बेचती दिखाई दे रही है। जिसके बाद वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया।
आरोप है कि अवैध रूप से यह शराब घर में मौजूद महिला बेचती है। पिछले दिनों गाजियाबाद के कई इलाकों में नकली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी।
मामले के सत्यता की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। मोदीनगर सीओ प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वीडियो भेज कर शिकायत किया गया था कि एक महिला अवैध रूप से शराब का व्यापार घर से ही करती है।
इस इलाके के आसपास से जब छात्राएं गुजरती हैं, तो शराब पीने वाले उन पर फब्तियां भी करते हैं। पुलिस अधिकारियों से जब हमने बात की तो उन्होंने जांच का भरोसा दिया है।