पांच किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
ग्रेेटर नोएडा के थाना बादलपुर कोतवाली पुलिस ने बादलपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-04 17:40 GMT
ग्रेटर नोएडा। ग्रेेटर नोएडा के थाना बादलपुर कोतवाली पुलिस ने बादलपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। पांच किलो गाजा और अवैध हथियार बरामद हुए है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से गांजा की तस्करी के कार्य में आरोपी काफी दिनों से लिप्त थे।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि मोन्टी निवासी कचेड़ा अपने अन्य तीन साथी बदमाश अनुज कुमार निवासी गाजियाबाद व लक्ष्मण निवासी हबीबपुर व श्रीकांत निवासी छपरा बिहार को चेकिंग के दौरान पांच किलो गांजा व अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।