बुलंदशहर में चार पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में एक मुख्य आरक्षी समेत चार सिपाहियो को सस्पेंड कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 13:23 GMT
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में एक मुख्य आरक्षी समेत चार सिपाहियो को सस्पेंड कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित सरकारी गैस गोदाम पर मुख्य आरक्षी धरमपाल आरक्षी मंसूरी नितिन कुमार और जगपाल की ड्यूटी लगी थी। सीओ लाइन दीक्षा सिंह को निरीक्षण के दौरान चारों ड्यूटी से नदारद मिले।
क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी ने चारो को सस्पेंड कर दिया है।